सरकार ने दी बड़ी राहत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन,31 दिसंबर तक बढ़ी परमिट जैसे दस्तावेजों की वैधता

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने कोरोना महामारी का प्रसार नियंत्रित करने के लिए वाहन फिटनेस दस्तावेजों को लेकर लगने वाली भीड़ को रोकने के वास्ते वाहन फिटनेस तथा अन्य दस्तावेजों की अवधि दिसम्बर तक बढ़ाने का फैसला किया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण तथा अन्य दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर तक बढाने का फैसला किया है।
PunjabKesari
इससे पहले मंत्रालय ने दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाने के संबंध में इस वर्ष 30 मार्च और नौ जून को परामर्श जारी कर फिटनेस, परमिट , लाइसेंस, पंजीकरण तथा अन्य दस्तावेजों की वैधता 30 सितंबर तक की गयी थी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए इन दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वाहन मालिक अपने वाहनों की वैधता नहीं बढ़ा सके और उनकी सुविधा के लिए संबंधित प्राधिकरण को सलाह दी गई है कि वे 31 दिसंबर मोटर वाहनों के ऐसे दस्तावेजों को वैध मानें।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News