गृह मंत्रालय की राज्यों को चिट्ठी, कहा- कोरोना को लेकर बरतें सावधानी, इन पांच बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने को कहा है। गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कोविड-19 की पाबंदियों में ढील देने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक क्रमबद्ध तरीके से संचालित हों।

भल्ला ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए पांच सूत्रीय रणनीत पर राज्यों को ध्यान देना चाहिए, जिसमें जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा उपयुक्त व्यवहार शामिल हैं। राज्यों को जिलों को प्रशासनिक इकाइयों के रूप में देखते हुए संक्रमण के मामलों की दर और अस्पतालों में बिस्तरों के भरे होने की स्थिति पर नियमित नजर रखनी चाहिए।

भल्ला ने कहा कि अगर संक्रमण की दर तथा बिस्तरों पर मरीजों की संख्या बढ़ने का पूर्व संकेत मिलता है तो निषिद्ध क्षेत्र (कन्टेनमेंट) बनाने की कार्रवाई की जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News