दिल्ली में आए 6 हजार से कम मामले, पॉजिटिविटी रेट भी गिरा

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 6 हजार से कम मामले सामने आए, जबकि 30 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 11.79 प्रतिशत रह गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलिटेन के मुताबिक, ”दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 5,760 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हुई है। इसी अवधि में 14,836 मरीजों की छुट्टी हुई है। राजधानी में कोविड की संक्रमण दर में लगातार कमी जारी है। यह घटकर 11.79 प्रतिशत रह गई है। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केस 45,140 रह गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News