एलबीएस क्लब नई दिल्ली ने पुलिस मार्टियर्स प्रतियोगिता में जमाया कब्जा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 08:07 PM (IST)

कठुआ : पुलिस मार्टियर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का नवमां मुकाबले एल.बी.एस. क्लब दिल्ली ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले मेें हरियाणा की टीम ने टास जीत गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नो विकेट के नुकसान पर 119 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाज धीरज ने 27 और प्रियांश ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में हितेश ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट ली। वहीं, हरियाणा  की टीम मुकाबले को जीतने में नाकाम रही। टीम ने 20 ओवर में 95 रन बनाए। गेंदबाजी में दिल्ली के जिया उल हक ने चार ओवर में तीन विकेट लिए। दिल्ली की टीम ने मुकाबला 24 रनों से जीता। विजेता टीम को 3.50 लाख और उपविजेता को 2.50 लाख रुपये सम्मानित किया गया।

 

डी.जी.पी. ने आयोजन के लिए शहीद वेलफेयर कमेटी और पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डी.एस.पी. शहीद मंजीत सिंह की याद में इस प्रतियोगिता को शुरू  किया गया था।  उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी कई मुकाबलों में युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। वहीं, इस प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज रहे विकास दीक्षित को सत्यम सीमेंट की ओर से उद्योगपति देवेंद्र वर्मा द्वारा आल्टो की चाबी देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले डी.जी.पी. ने स्टेडियम पहुंचने के बाद शहीद गैलरी में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला पुलिस प्रमुख डॉ शैलेंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते इस आयोजन के लिए तमाम सहयोग देने वालों का आभार जताया। 
-
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News