Health bulletin- लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों,  डॉक्टर ने बताया अब कैसी है उनकी तबीयत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 08:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की स्वर सम्राज्ञनी और भारतरत्न लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर आई थी। डॉक्टरों ने लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनको कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी है। लता मंगेशकर  को शनिवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ई-टाइम्स ने लता मंगेशकर के डॉक्टर के हवाले लिखा कि गायिका अभी भी आईसीयू में हैं।

 

ब्रीच कैंडी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रतीत समदानी, जो पिछले कुछ सालों से लता मंगेशकर की देखभाल कर रहे हैं, ने बताया है कि लता मंगेशकर को शनिवार की रात भर्ती कराया गया था और वे भी निमोनिया से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर उनकी काफी देखभाल कर रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक भारत रत्न लता मंगेशकर की तबीयत ठीक है लेकिन किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। लता की छोटी बहन, उषा मंगेशकर ने कहा कि हम दीदी को देखने नहीं जा सकते क्योंकि यह कोरोना का भी मामला है। देशभर में लोग लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News