जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन सहयोगी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 10:02 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के गान्दरबल जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया।

 

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी संगठन एलईटी/टीआरएफ (द रेसिस्टेंस फ्रंट-एलईटी का मुखौटा संगठन) से संबद्ध तीन लोगों को गिरफ्तार कर गान्दरबल में पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

 

उन्होंने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर मध्य कश्मीर जिले के शुहामा इलाके में यह कार्रवाई की गई।

 

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान शोपियां के बरारीपुरा निवासी फैसल मंजूर, शोपियां के जयपुरा निवासी अजहर याकूब और कुलगाम निवासी नासिर अहमद डार के रूप में की गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News