पाकिस्तानः रैली में ब्लास्ट से लश्कर के कई समर्थकों की मौत, बच गया आंतकी हाफिज का बेटा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 11:12 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के लाहौर में एक रैली के दौरान बम धमाका हुआ जिसमें मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का बेटे तल्हा सईद बाल-बाल बच गया। पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर शक जताया है। हालांकि, भारत ने इसे सिरे तौर पर खारिज कर दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार की है। बताया जा रहा है कि तल्हा सईद मोहम्मद अली रोड स्थित जामा मस्जिद अली-ओ-मुर्तजा में एक बैठक कर रहा था, तभी धमाका हुआ। इसके तुरंत बाद तल्हा को वहां से निकाल लिया गया।  धमाके में एक लश्कर समर्थक के मारे जाने की खबर है, जबकि 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने पहले इस गैस सिलेंडर में धमाका बताया था, लेकिन बाद में इसके बम धमाके की पुष्टि हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News