लालू जमानत के लिए हाईकोर्ट में आज करेंगे अपील, कल हो सकती है सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:57 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गुरुवार को अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे। लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट में जमानत की प्रक्रिया पर सुनवाई केवल शुक्रवार को होती है। इसके चलते गुरुवार को अपील दायर करने पर शुक्रवार को मामले की सुनवाई की जा सकती है। जमानत के बारे में वकील का कहना है कि लालू को जमानत मिलने में कोई अड़चन नहीं आएगी। जमानत को लेकर दो बड़े आधारों पर चर्चा की जा रही है।

पहला आधार यह है कि लालू विभिन्न समय में अब तक तकरीबन 22 महीने जेल में बिता चुके हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा लालू को जमानत दी गई है। लालू की जमानत का दूसरा आधार उनकी सेहत को माना जा रहा है। मंगलवार को ठंड लगने के कारण लालू की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News