बिहार : भाई के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद होने से भड़के उप मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद होने से उनके भाई और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुस्से में हैं। बीपीसीएल के इस कदम से भड़के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है। 

हालांकि उन्होंने इसके लिए किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यह न्यायिक  मामला है इसलिए इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है। इन कदमों से हमारी पार्टी और मजबूत होगी।

इससे पहले, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने  बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया। इसके बाद तेज प्रताप ने लाइसेंस रद्द किए जाने को कोर्ट में चुनौती दी, जिस पर उन्हें स्टे मिल गया है। इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। इस महीने तेज प्रताप को गलत तरीके से लाइसेंस लेने के आरोपों के बाद नोटिस जारी किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News