राजगीर का सम्मेलन रद्द करने का कारण बताए सरकार: लालू

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 07:09 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राजगीर में ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन रद्द होने पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि किस कारण कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया गया। सरकार को इस बात का जवाब देना होगा। 

लालू ने दावा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम पर 100 करोड़ तक का खर्च किया गया। समारोह से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। मुख्यमंत्री ने स्वयं सभी कार्यो की जांच की थी। अतिथियों के रहन-सहन के सारे प्रबंध किए जा चुके थे, इन सब के बावजूद कार्यक्रम को रद्द कर देना बहुत ही गलत फैसला है।

लालू ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति के कार्यक्रम में थे इसलिए अचानक ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन को रद्द कर दिया गया। यह केवल एक बहाना था, अगर नीतीश कुमार चाहते तो समारोह का आयोजन किया जा सकता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News