लखीमपुर हिंसा: दिल्ली पहुंचे यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कहा- ''वोट मिलेगा तो आपके व्यवहार से मिलेगा''

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली-  लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेता आज दिल्ली पहुंचे हैं। बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली पहुंचे हैं। 

दरअसल, लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर एक बैठक बुलाई गई है।
 

वोट मिलेगा तो आपके व्यवहार से मिलेगा
बता दें कि लखीमपुर कांड को लेकर बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि नेतागिरी का मतलब लूटने नहीं आए हैं, ना फ़ॉर्चूनर से किसी को कुचलने आए हैं। वोट मिलेगा तो आपके व्यवहार से मिलेगा।
 

वहीं लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड की अर्जी पर आज सुनवाई होगी, वहीं इस केस की जांच कर रही SIT आशीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है।
 

बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी पर लगाया ये आरोप
बता दें कि लखीमपुर खीरी के बीजेपी बूथ अध्यक्ष राम गोपाल पांडे ने इस्तीफा देते हुए बीजेपी नेताओं पर अपने कार्यकर्ताओं का साथ न देने का आरोप लगाया है। जिस पर रामकुमार पांडे का कहना है कि तिकुनिया कांड में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के किसी परिवार से कोई मंत्री जाकर नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News