चेन्नई से बुरी खबर, ऑक्सीजन की कमी ने ले ली 10 और कोरोना मरीजों की जान

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 08:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई से आज दुखद घटना सामने आई है। यहां के एक सरकारी अस्पताल में 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है सरकारी प्रशासन की लापरवाही और  ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हुई। 

 

अस्पताल में 500 कोविड मरीज भर्ती 
यह घटना तमिलनाडु में चेन्नई के पास के ही एक जिले में घटी है। जानकारी के अनुसार यहां के सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां करीब 500 कोविड मरीज भर्ती है। मंगलवार रात ऑक्सीजन की कमी के कारण 4 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गई। मृत्काें के परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। 

 

ऑक्सीजन की कमी को नकार रहा प्रशासन
घटना के बाद मौके पर पहुंचे  जिले के अधिकारी ने ऑक्सीजन की कमी को नकार दिया गया है। उनका कहना है कि  कुछ ही देर में ऑक्सीजन के टैंकर  अस्पताल में पहुंच गए थे। अधिकारियों का कहना है कि मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News