पहली बार फ्लाइट से मजदूरों की वापसी, मुंबई से प्लेन में झारखंड पहुंचे 180 प्रवासी मजदूर

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से झारखंड के 180 प्रवासी मजदूर एयर एशिया की उड़ान से गुरुवार सुबह 8:15 बजे मुंबई से वापस रांची पहुंचे। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए ‘एलुमनाई नेटवर्क ऑफ नेशनल लॉ स्कूल’ बेंगलुरू’ के सहयोग की सराहना की है। प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार से आग्रह किया कि झारखण्ड के कई प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे है, जहां से उन्हें ट्रेन एवं बसों से वापस लाना काफी कठिन हो रहा है। उन सभी जगहों से विशेष उड़ानों के माध्यम से उन्हें रांची लाने की अनुमति दी जाए।

PunjabKesari

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेष उड़ानों से मजदूरों की वापसी के लिए गृह मंत्री अमित शाह से भी पत्र के माध्यम से आग्रह किया था। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जहां एक ओर झारखंड में रह रहे जरूरतमंदों के रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं राज्य के बाहर फंसे लोगों की वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News