कुलभूषण जाधव को विएना संधि के तहत अधिकार और कॉन्सुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 02:03 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) ने बुधवार को पाकिस्तान में कैद भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने कॉन्सुलर एस्सेस उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।
PunjabKesari
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुताबिक, “कुलभूषण जाधव को वियना संधि और पाक कानूनों के अनुसरा कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान करेगा। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाक कानूनों के अनुसार, “कुलभूषण जाधव को राजनायिक पहुंच मुहैया कराएंगे, जिसके लिए कार्य प्रणालियों पर काम किया जा रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने बुधवार को कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी। अदालत ने वियना संधि के तहत पाकिस्तान को बिना किसी देर के जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।' भारत ने मांग की थी कि वियना संधि के तहत पाकिस्तान बिना किसी देर के जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराए।
PunjabKesari
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News