कोविड-19 : पुणे स्थित रक्षा संस्थान ने संक्रमणमुक्त करने वाला माइक्रोवेव बनाया

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 12:45 AM (IST)


नई दिल्ली: पुणे स्थित उन्नत प्रौद्योगिकी रक्षा संस्थान (डीआईएटी) ने 'अतुल्य' नाम का एक माइक्रोवेव स्टरलाइजर विकसित किया है जो कोरोना वायरस का विघटन कर सकता है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा,'वायरस (अतुल्य के) 56 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस तापमान पर विघटित हो जाता है।' इसमें कहा गया है कि ‘अतुल्य' एक किफायती समाधान है, जिसे एक स्थान पर अथवा आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

बयान के मुताबिक,' इस प्रणाली का मानव सुरक्षा के लिए परीक्षण किया गया जो कि उपयोगी पाया गया।' डीआईएटी एक डीम्ड विश्वविद्यालय है जो रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अंतर्गत आता है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। देश में इस वायरस के संक्रमण के 33,600 से अधिक मामले हैं तथा अब तक 1,075 लोगों की जान जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News