कोविड- 19 : लद्दाख में 11 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 08:35 PM (IST)

लेह: लद्दाख में कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 20,962 हो गई है। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 67 है जिनमें 62 लेह में और पांच कारगिल जिले में है।

 

अधिकारियों ने लेह के शालोक सेमफुकपा माठो इलाके को, संक्रमण के मामलों की संख्या को देखते हुए सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र घोषित किया है। पिछले वर्ष कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद से लद्दाख में कोविड-19 के कारण 207 लोगों की मौत हुई है जिनमें 149 लोगों की लेह में और 58 की कारगिल में मौत हुई हैं।

 

उन्होंने बताया कि नौ रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद, महामारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 20,687 हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी नए मामले लेह से हैं। उन्होंने कहा कि लद्दाख में कुल 388 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं।

लद्दाख में रविवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News