अयोध्या विवाद:जानें कौन हैं SC के वे 5 जज, जो सुनाएंगे ऐतिहासिक फैसला

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 11:59 PM (IST)

नई दिल्ली: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय अपना बहुप्रतीक्षित फैसला शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनायेगा। वर्षों से चले आ रहे इस मामले की अंतिम सुनवाई चालीस दिनों में पूरी हुई है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की ओर से तीखी बहस की गई। 40 दिन की बहस के बाद सुनवाई पूरी हो गई है और अब पूरे देश की नजरें सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर हैं।आइए देखते हैं संवैधानिक बेंच में कौन-कौन जज शामिल हैं— 

1. जस्टिस रंजन गोगोई 
असम से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के जज से पहले गुवाहाटी हाई कोर्ट में जज रहे। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।  उन्होंने 3 अक्टूबर 2018 को बतौर मुख्य न्यायधीश पदभार ग्रहण किया था। बतौर चीफ जस्टिस अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक मामलों को सुना है, जिसमें अयोध्या केस, NRC, जम्मू-कश्मीर पर याचिकाएं शामिल हैं.
PunjabKesari
2. जस्टिस एस. ए. बोबडे 
जस्टिस एस. ए. बोबडे सीजेआई गोगोई के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह लेने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट से पहले बॉम्बे हाई कोर्ट और एमपी हाई कोर्ट के जज रह चुके हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे थे।
 
PunjabKesari
3. जस्टिस अशोक भूषण 
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आने वाले जस्टिस अशोक भूषण सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे।
 
PunjabKesari
4. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 
बॉम्बे हाई कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे।
 PunjabKesari
5. जस्टिस एस. अब्दुल नजीर 
सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले कर्नाटक हाई कोर्ट के जज थे।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News