जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाईवे पर सफर करने से पहले पढ़े मार्ग का स्टेट्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 11:40 AM (IST)

जम्मू: कश्मीर को पूरी दुनिया से जोड़ने वाला एकमात्र राजमार्ग बुधवार को एकतरफा यातायात के लिए खुला रहेगा।


जम्मू-श्रभ्नगर नेशनल हाईवे बर्फबारी के चलते पिछले कुछ दिनों से यातायात के लिए कठिन साबित हो रहा है। संबंधित विभाग रास्ते से मलबा और बर्फ हटाने के काम को साथ-साथ अंजामदे रहा है पर मार्ग पर काफी फिसलन बनी हुई है और ऐसे में मार्ग को वेकल्पिक तौर पर एकतरफा खोला जा रहा है।


अधिकारिक जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को मौसम साफ रहने और हल्के वाहनों के लिए मार्ग सुरक्षित होने के कारण गाड़ियों को जम्मू से श्रीनगर के लिए छोड़ा जा रहा है। गाड़ियों को नगरोटा ये 6 बजे से लेकर 12 तक छोड़ा जाएगा और उधमपुर से 7बजे से लेकर 1 बजे तक।


विभाग के अनुसार समय के बाद किसी भी गाड़ी को मार्ग पर नहीं छोड़ा जाएगा।


वहीं पीर की गली में बर्फबारी के चलते मुगल रोड फिलहाल बंद रखा गया है। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड भी बंद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News