कोरोना वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी जानें कितने दिनों में खो रही अपना असर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपने कोरोना वैक्सीन ले ली है तो इसकी इम्यूनिटी कब तक आपकी बॉडी में बनी रहेगी इस सवाल का जवाब हैदराबाद स्थित AIG अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नागेश्वर रेड्डी ने दे दिया है। उन्होंने एक रिसर्च की जिसमें 1636 लोगों को शामिल किया गया और ये वो लोग थे जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ भी लगी हुई थीं।

इस रिसर्च से पता चला है कि 10 में से 3 लोगों में वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी का असर 6 महीने के बाद खत्म हो जाता है।

उन्होंने लोगों में एंटीबॉडी लेवल की जांच की और पता लगा कि जिन लोगों में एंटीबॉडी का स्तर 15 AU/ml होगा, उनमें इम्यूनिटी खत्म हो गई है। इसके अलावा जिन लोगों में एंटीबॉडी का स्तर 100 AU/ml होगा, उनमें इम्युनिटी अब भी बनी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News