जानिए प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा योजना कैसे बनाई जाती है, क्या होती है पूरी तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को पंजाब दौरे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पीएम मोदी की फिरोजपुर में रैली थी लेकिन वे रैली स्थल तक नहीं पहुंच सके। प्रदर्शनकारियों ने पूरा रास्ता ब्लॉक करके रखा हुआ था और पंजाब पुलिस प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने पर नाकाम रही। दरअसल पीएम मोदी ने पहले हेलिकॉप्टर से फिरोजपुर जाना था लेकिन खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम में फेरबदल हुआ और पीएम को सड़क मार्ग से फरोजपुर ले जाने का फैसला हुआ। पंजाब पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई और उन्होंने दो घंटे तक का समय मांगा। हालांकि पूरी योजना उस समय धरी की धरी रह गई जब एक फ्लाईओवर पर पीएम का काफिल करीब 20 मिनट तक फंसा रहा। कुछ प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर को ब्लॉक कर रखा था और पीएम को लौटना पड़ा। इसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि राज्य में पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक की गई है। 

 

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ऐसे बनाई जाती है योजना
प्रधानमंत्री के किसी भी दौरे के लिए पुख्ता सुरक्षा की योजना बनाना एक अहम और नियमित अभ्यास है। इसमें केंद्रीय एजेंसियों से लेकर राज्य पुलिस बल को शामिल किया जाता हैं। SPG की ओर से बकायदा पूरे दिशा-निर्देश इस संबंध में उसकी ब्लू बुक में दर्ज हैं। पीएम के किसी भी यात्रा से तीन दिन पहले उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाली SPG एक एडवांस सिक्योरिटी लायजन (ASL) तैयार करती है। ASL को आप आसान शब्दों में एक 'डायरी' समझ सकते हैं, जिसमें सारी तैयारी दर्ज होती है। 
ASL रिपोर्ट तैयार करने के लिए SPG संबंधित राज्य, राज्य पुलिस में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों सहित कार्यक्रम को सुरक्षा मुहैया कराने वाले अधिकारियों, संबंधित जिला मजिस्ट्रेट आदि से विस्तार से चर्चा करती है। इस चर्चा में एक-एक मिनट के कार्यक्रम पर बात होती है। बैठक के बाद ASL रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसी के आधार पर सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जाते हैं।

 

पीएम के रूट से लेकर आयोजन स्थल तक पहुंचने तक हर पहलू पर होती है चर्चा
मीटिंग में हर पहलू पर बात होती है- मसलन पीएम कैसे आएंगे (हवाई मार्ग से, सड़क मार्ग से या रेल से), अगर हवाई मार्ग से आएंगे तो आयोजन स्थल तक कैसे जाएंगे? इसके लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होगा या फिर सड़क मार्ग का? इन तमाम बातों को तय करने के लिए केंद्रीय सहित स्थानीय इंटेलिजेंस की मदद की ली जाती है। ऐसे ही आयोजन स्थल की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। पीएम किस ओर से वहां दाखिल होंगे, किस गेट से बाहर निकलेंगे, कार्यक्रम में कौन-कौन लोग आ सकते हैं, इन सारी बातों का ख्याल रखा जाता है। अगर पीएम का कार्यक्रम किसी हॉल या बंद जगह पर है तो वहां फायर सेफ्टी के इंतजाम पर भी ध्यान होता है। साथ ही पीएम को अगर किसी नाव पर सवार होकर कही जाना है, तो यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हो।

 

SPG और केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका
यूपी के पूर्व डीजीपी और एसपीजी में अपनी सेवा दे चुके ओपी सिंह बताते हैं, 'SPG पीएम को केवल निकटवर्ती सुरक्षा देता है। जब पीएम किसी भी राज्य की यात्रा कर रहे होते हैं तो सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य पुलिस की होती है। उनके पास खुफिया जानकारी जुटाने, मार्ग की मंजूरी, स्थल की सफाई और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है।' किसी भी खतरे के बारे में इनपुट देने की जिम्मेदारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों पर होती है। हालांकि, सुरक्षा की व्यवस्था कैसे की जाए इस पर अंतिम फैसला SPG ही करती है। सूत्रों के अनुसार जब तक स्थानीय पुलिस से ग्रीन सिग्नल नहीं मिलता तब तक SPG पीएम के किसी भी मूवमेंट को आगे नहीं बढ़ने देती है। बड़ी-बड़ी रैलियों और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी सादे कपड़ों में लोगों के बीच खड़े किए जाते हैं। कई बार उन्हें बतौर पार्टी कार्यकर्त्ता भी भीड़ में खड़ा किया जाता है ताकि वे हर हरकत पर नजर रख सकें।

 

निर्धारित योजना में अचानक बदलाव हो जाए तो...
सुरक्षा एजेंसियां हमेशा दूसरी योजना भी बनाकर रखती हैं। हमेशा पीएम के किसी भी कार्यक्रम से पहले मौसम की रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा जाता है। एक अधिकारी के अनुसार पीएम को भले ही हवाई मार्ग से जाना हो पर अगर उड़ान संभव नहीं हो तो सड़क मार्ग से जाने का विकल्प भी पहले से तैयार रखा जाता है। यह अचानक नहीं बनाया जाता है। सड़क मार्ग की योजना भी पहले से तैयार रखी जाती है।इसके लिए पहले से ही सड़क मार्ग पर तमाम सुरक्षा चेक लगा दिए जाते हैं। अगर किसी भी वजह से सड़क मार्ग से जाना संभव नहीं होता है तो स्थानीय पुलिस एसपीजी को इस बारे में पहले से जानकारी देती है। ऐसे में दौरा रद्द कर दिया जाता है।

 

पंजाब में पीएम मोदी के दौरे के दौरान क्या हुआ?
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी का फिरोजपुर तक का दौरा हवाई मार्ग से निर्धारित था और इसमें अचानक बदलाव किया गया। हालांकि जानकार मानते हैं कि पीएम के दौरे के लिए विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग के लिए भी तैयारी होनी चाहिए थी। जानकार बताते हैं कि बठिंडा एयरपोर्ट से अगर सड़क मार्ग से पीएम का काफिल निकला तो जरूर स्थानीय पुलिस से इस संबंध में ग्रीन सिग्नल दिया गया होगा। इसके बाद ही एसपीजी ने आगे बढ़ने का फैसला किया होगा। पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर फंसा था, इसे भी सुरक्षा में चूक कहा जा सकता है। ओपी सिंह के मुताबिक पुलिस को फ्लाईओवर की एंट्री और एग्जिट को ब्लॉक करना चाहिए था ताकि पीएम का काफिला बिना किसी रोक के आगे बढ़ सके। पीएम मोदी के रूट की जानकारी प्रदर्शनकारियों को कैसे मिली और पंजाब सरकार कुछ क्यों नहीं कर पाई इससे पंजाब सरकार समेत स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठते हैं। पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है इसकी पोल बुधवार को खुल गई जहां देश का प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 20 मिनट फंसा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News