किसान आंदोलन: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा- इन रास्तों से जरा बचकर

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को लोगों को बंद रास्तों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी। 

 

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

  • टिकरी और ढांसा बॉर्डर यातायात के लिए अब भी बंद हैं
  • झटीकरा बॉर्डर हल्के वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है। 
  • हरियाणा जाने के लिए झाडौदा, धौराला, कापसहेड़ा, बडूसराय, रजोकरी NH8,बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडाहेडा बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मार्ग परिवर्तित करने से वैकल्पिक मार्गों पर भारी यातायात है।

 

तेज हुआ किसान आंदोलन
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून में किए संशोधनों का प्रस्ताव किसानों ने नामंजूर कर दिया है। इसके साथ ही किसानों ने 14 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। किसानों ने कहा कि वे 14 दिसंबर को भाजपा मंत्रियों विधायकों के कार्यालयों का घेराव करेंगे। बता दें कि हजारों की संख्या में किसान पिछले 15 दिनों से सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News