कैसे रोकी जाएं जहांगीरपुरी जैसी हिंसक घटनाएं, किरण बेदी ने दिए ये बड़े सुझाव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा को लेकर सियासी राजनीति में भी हल चल पैदा हो गई हैं। बता दें कि 2 समुदायों में भड़की हिंसा में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 25 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इन सबके बीच पूर्व IPS और पुडुचेरी की पूर्व LG किरण बेदी ने दंगों को कैसे रोका जाए इसकेलिए सरकार को कुछ सुझाव पेश किए हैं।
 

1- किसी भी  जुलूस निकालने और अनुमति देने से पहले 'क्या करें और क्या न करें', इसका सख्त पालन होना चाहिए 

2- 'जुलूस में क्षेत्र के बाजार संघ या महिला कमेटियों समेत सम्माननीय लोगों को अभिभावक के तौर पर काम करने के लिए प्रेरित किया जाए। महिलाएं भी शांति सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। 

3- इन क्षेत्रों में रहने वाले जिन लोगों ने पहले कोई भी अपराध किया है, उनपर नजर रखी जाए, शांति बनाए रखने के लिए ऐसे व्यक्तियों से पीस बॉन्ड भराया जाए।

 4- छतों की तलाशी ली जाए और ज्वलनशील सामग्री या ईंट-पत्थर मिले तो नगर निकाय से सफाई करवाई जाए। 

5-  इलाकों में किसी भी व्यक्ति पर अगर लाइसेंस वाले हथियार हैं, तो वे जमा करवाए जाएं। 

6-  व्यवस्थित पुलिस व्यवस्था की जाए,  महिला पीस कमेटी द्वारा महिलाओं को शामिल किया जाए 

7. इसके अलावा जुलूस से पहले पुलिस स्थानीय लोगों के साथ बैठक करे।  

8-  वहीं जुलूस से पहले सर्वे कराया जाए कि सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News