केरल विमान हादसा: घायल 109 लोगों में 23 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 11:16 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को बताया कि कारीपुर विमान हादसे में घायल 109 यात्रियों का कोझिकोड और मलप्पुरम के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। 
PunjabKesari
विजयन ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि घायल 82 यात्रियों का कोझिकोड जिले में इलाज किया जा रहा है जबकि 27 अन्य घायल मलप्पुरम जिले के अस्पतालों में भर्ती हैं। घायलों में 23 की हालत गंभीर बनी हुई है जिनमें तीन वेंटिलेटर पर हैं। घायल हुए 81 यात्रियों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान गत शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट तथा सह पायलट सहित 18 लोग मारे गये थे। इस हादसे में घायल हुए 172 यात्रियों में से 166 को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से 109 अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News