ऑटो-रिक्शा सड़क पर पलटा, अंदर से निकले 2 थैलों में भरे 3 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 11:27 AM (IST)

मलाप्पुरम: केरल में मलाप्पुरम के कोट्टाकल क्षेत्र में ऑटो-रिक्शा से 2 बड़े-बड़े थैलों में भरी 3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई। बिना वाली-वारिस के इतना बड़ा कैश देखकर पुलिस चकरा गई। पुलिस ने बताया कि यह सारा कैश ऑटो-रिक्शा में था जो उस समय अनियंत्रित होकर पलट गया जब 2 बाइक सवार यह कैश छीनने की कोशिश करने।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को आटोरिक्शा से नोटों के थैले मिलने के बारे में सूचित किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के कब्जे से दोनों थैले अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस दोनों थैले लेकर बैंक गई और वहां नोट गिनवाए तो पूरा कैश 3 करोड़ निकला। पुलिस ने इस मामले में थनूर से शफील और इस्माइल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों भी ऑटो-रिक्शा ड्राइवर हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑटो-रिक्शा में इतनी बड़ी मात्रा में रुपए आखिर कहां से आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News