कोरोना के प्रसार का आकलन करने के लिए केरल सरकार चला रही सीरो सर्वे

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल सरकार ने राज्य में लोगों के बीच कोविड-19 के प्रसार का जायजा लेने के लिए सीरो सर्वे शुरू किया है। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि यह अध्ययन इस महीने की शुरूआत में शुरू किया गया और इसके सितंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अध्ययन से बच्चों सहित विभिन्न आयु समूह के लेागों के बीच कोविड-19 के प्रसार को समझने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग यह अध्ययन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अध्ययन की रिपोर्ट मुख्यमंत्री, सामान्य शिक्षा विभाग और अन्य संबद्ध अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जो उसके बाद स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में फैसला करेंगे। निपाह वायरस के बारे में चिंताओं पर उन्होंने कहा कि अब तक जांच किए गए सभी नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, मंत्री ने कहा कि प्रभावित इलाकों में जारी सख्त निगरानी और पाबंदियां कुछ और समय तक रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News