कोरोना ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली के हालात पर आज फिर बैठक करेंगे CM केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है। शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 16,699 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी ने 112 और लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शाम 4 बजे एक बैठक बुलाई है।

 

दिल्ली सचिवालय में होने जा रही इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले गुरुवार को केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार रात से वीकेंड में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की घोषणा की थी। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और सभागार भी बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News