जामिया हिंसा: दिल्ली के हालातों को लेकर अमित शाह से मिलेंगे केजरीवाल, मांगा समय

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई को लेकर विवाद गरमा गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर चिता जताते हुए गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जानी चाहिए...इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के समीप न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी।

PunjabKesari

झड़प में छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मी समेत करीब 60 लोग घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को कड़कड़ाती ठंड में जामिया के प्रवेश द्वार के बाहर कमीज उतारकर प्रदर्शन भी किया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News