दिल्ली विधानसभा चुनाव: सोमवार को रोड शो के बाद नामांकन करेंगे केजरीवाल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 09:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल सोमवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने भी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएं देने आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।'

आप ने रविवार को ट्वीट कर कहा,‘पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।' केजरीवाल का रोड शो सुबह 10 बजे वाल्मिकी मंदिर से शुरू होकर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर खत्म होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक केजरीवाल के खिलाफ अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन 14 जनवरी से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि 21 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होंगे और 11 फरवरी को मतगणना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News