केजरीवाल ने की आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत, बोले- दिल्ली के 2 करोड़ लोग हमारा एक परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का लॉन्च हो रहा है। जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वे पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं।''

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना में जिन परिवारों ने अपनों को खोया, ये वक्त उनके साथ खड़े होने का है। ऐसे सभी परिवारों के लिए आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई है। जिन परिवारों ने अपने घर के कमाने वाले सदस्य को खोया है और जो बच्चे अनाथ हुए हैं उन्हें मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

PunjabKesari


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अधिकारी उन परिवारों से भी मिलेंगे, जिन्होंने अपने प्रियजनों को कोविड-19 से खोया है; यदि कोई दस्तावेज खो गया है तब भी वे दावों को अस्वीकार नहीं करेंगे। सभी के घर में दिल्ली सरकार का एक प्रतिनिधि जाकर फॉर्म भरवाएगा और रजिस्ट्रेशन करवाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोग हमारा एक परिवार है। हम उन सभी की मदद करेंगे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News