केजरीवाल ने राजीव गांधी अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 1000वें कोविड-19 रोगी को किया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 11:46 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के एक कोविड-19 केन्द्र से छुट्टी पाने वाले 1000 वें रोगी को सोमवार को सम्मानित किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तम नगर के निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति को तीन जुलाई को उनकी पत्नी के साथ राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) से छुट्टी दी गई थी। दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित थे। 
PunjabKesari
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर बी एल शेरवाल ने कहा, ''मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोविड-19 को मात देने वाले हमारे 1000वें रोगी को सम्मानित किया। इस मौके पर रोगी की पत्नी भी मौजूद थीं।'' मुख्यमंत्री ने विस्तारित आईसीयू केन्द्र का भी उद्घाटन किया। 

उन्होंने कहा, ''कोरोना वायरस रोगियों के लिए आईसीयू बिस्तरों की संख्या 45 से बढ़ाकर 200 कर दी गई है।'' शेरवाल ने कहा कि इसके अलावा केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अस्पताल में ठीक हो रहे कोविड-19 रोगियों से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद प्लाज्मा दान करने की भी अपील की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News