केजरीवाल को लगी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज़

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। मुख्यमंत्री को मधुमेह की बीमारी है और उन्हें चार मार्च को यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में टीके की पहली खुराक लगाई गई थी। टीका लगवाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज टीके की दूसरी खुराक लगवाई। मैं हर पात्र व्यक्ति से अपील करता हूं कि वह टीका लगवाए।''

राष्ट्रीय राजधानी में तीसरे चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने हाल में कोविड-19 के 1.34 करोड़ टीके की खुराक खरीदने की मंजूरी दी। केजरीवाल एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण पर आज शाम एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News