केजरीवाल ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील, कहा- ज्यादा से ज्यादा मरीजों की बचाओ जान

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से ठीक लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल की उम्र वाले प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिमार लोगों को डोनेट न करने की नसीहत दी।

प्लाज्मा देने से नहीं आती कमजोरी 

  • आज से प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो रही है। 
  • कोरोना के इलाज के लिए देश का पहला प्लाज़्मा बैंक है। 
  • अब लोगों को प्लाज़्मा के लिए ज्यादा दिक्कत नही होगी। 
  • प्लाज्मा देने से कमजोरी नहीं आती है।
  • प्लाज्मा के लिए 1021 नंबर पर संपर्क करें।


मीडिया से की लोगों को प्रेरित करने की अपील 

  • मेरी मीडिया से भी अपील है कि आप सभी लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करें। ताकि हम ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों की जान बचा सकें। 
  • प्लाज्मा डोनेट वही लोग कर सकतें हैं जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हो, जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो और वजन 50 किलो. से कम न हो। 
  • जो महिलाएं एक बार भी प्रेग्नेंट हुई हो और जिन व्यक्तियों को कॉम्बिडिटीज है वो लोग प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकतें। 

 

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News