तालाब की स्थिति सुधारे, पेयजल आपूर्ति के प्रबंध करे प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 04:09 PM (IST)

कठुआ : लच्छीपुर मोड़ पर तालाब और पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने जलशक्ति विभाग और प्रशासन के विरुद्ध भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में गुरबचन कौर ने कहा कि पिछले तीन माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं। तालाब भी यहां बनाया गया है लेकिन इसका लाभ कोई नहीं मिल रहा। उनकी पंचायत अलग है लेकिन उन्हें पानी लच्छीपुर के सरपंच के प्रयासों से मिल रहा है। वे खुद बाल्व आदि खोल रहे हैं लेकिन नियमित आपूर्ति न होने से समस्याएं बढ़ रही हैं। लच्छीपुर के सरपंच प्रदीप सिंह ने कहा कि यह लोग उत्तरी पंचायत और लोगेट पंचायत के हैं।

 

लच्छीपुर यानि कि उनकी पंचायत से इन लोगों को पेयजल आपूर्ति सप्लाई होती है लेकिन जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मी हड़ताल पर हैं लेकिन विभाग ने यहां स्थायी कर्मी तक बाल्व खोलने के लिए नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि कंडी का इलाका है ऐसे में लोगों ने मवेशी भी रखे हैं ऐसे में पानी की जरूरत ज्यादा रहती है। तालाब भी यहां बनाया गया है लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा। ऐसे में प्रशासन यहां दौरा करे और समस्या के समाधान का प्रयास करे। तालाब को साफ किया जाए और पानी भरा जाए ताकि यहां मवेशियों सहित लोगों को सुविधाएं हो सकें। प्रशासन ने अगर कदम न उठाए तो वे सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News