कश्मीरी पंडित सरपंचों ने घाटी में काम करने के लिए सुरक्षा की मांग की

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 06:47 PM (IST)

जम्मू : दक्षिण कश्मीर में आतंकियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या के दो दिन बाद समुदाय के पंचायत सदस्यों ने बुधवार को घाटी में काम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की। संबंधित घटनाक्रम में ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस (एजेकेपीसी) के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि प्रशासन को आगे आकर पंचायत सदस्यों को विश्वास दिलाना होगा जो हाल ही में हत्या के मामले से दहशत में आकर इस्तीफे देने पर विचार कर रहे हैं। दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के लारकीपुरा में सोमवार को आतंकवादियों ने 40 वर्षीय अजय पंडित की उनके पैतृक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह इलाके की लुकवाबन पंचायत के सरपंच थे।PunjabKesari

 

पुलवामा जिले के काकापुरा प्रखंड में लाजूरा हलका के सरपंच मनोज पंडित ने कहा,'२०१८ के पंचायत चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी पहल थी और हमने आतंकवादियों की धमकियों तथा कश्मीर के नाजुक हालात के बावजूद समर्थन दिया।'सरपंच की हत्या के खिलाफ यहां प्रदर्शनी मैदान पर आयोजित प्रदर्शन में करीब छह कश्मीरी पंडित जमा हुए थे। उन्होंने कहा,'दो दिन हो गए लेकिन प्रशासन या केंद्र के एक भी व्यक्ति ने मारे गये सरपंच के घर जाकर परिवार को सांत्वना देना जरूरी नहीं समझा।'

PunjabKesari

 

 

महेश धर नामक एक अन्य सरपंच ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन और सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, 'हमारे सुरक्षा के लिए क्या किया?' अनिल शर्मा ने सरकार से मांग की कि निर्वाचित पंचायत सदस्यों की सुरक्षा की मांग पर विचार किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News