कश्मीर: राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 12:38 PM (IST)


श्रीनगर : कश्मीर के संभागीय आयुक्त के पांडुरंग पोले ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के हिस्से के रूप में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए सूचना निदेशालय और जनसंपर्क विभाग, श्रीनगर के सभागार हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने समारोह की अध्यक्षता की तथा प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार वितरित किए। 

 

पोले ने इस तरह के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए डीआईपीआर की भूमिका की सराहना की और कहा कि प्रतियोगिता में कश्मीर के सभी जिलों से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उनहोंने कहा कि कश्मीरी लोग भी भारत के अन्य राज्यों के लोगों की तरह ही देशभक्त हैं और उन्होंने सभी मोर्चों पर देश की सेवा की है तथा सेना और पुलिस में वीरता पुरस्कार जीते हैं।

 

संभागीय आयुक्त ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में सात हजार से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News