भौगोलिक रूप पर कश्मीर हमारे साथ, भावनात्मक रूप से नहीं: अधीर रंजन

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप इस तरह से कश्मीर पर शासन नहीं कर सकते। गुरुवार रात को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा कानून (PSA) लगा दिया गया। PSA लागू होने के बाद अब इन दोनों नेताओं को बिना किसी मुकद्दमे के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है। महबूबा और उमर पर PSA के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। आज सदन में रंजन बोले कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बारे में टिप्पणी की और रात में उन पर पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (PSA) लगा दिया गया, आप इस तरह से कश्मीर पर राज नहीं कर सकते।

 

अधीर रंजन ने कहा कि कश्मीर भौगोलिक तौर पर तो हमारा है लेकिन भावनात्मक रूप से नहीं। वहीं इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत मामला दर्ज किए जाने की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिना किसी आरोप के कार्रवाई करना लोकतंत्र में एक घटिया कदम है। उन्होंने ट्वीट किया कि उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य के खिलाफ पीएसए की क्रूर कार्रवाई से हैरान हूं। आरोपों के बिना किसी पर कार्रवाई लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News