अमित शाह, येदियुरप्पा के बाद अब कार्ति चिदंबरम भी कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुए

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार के बीच अब नेता भी इसकी चपेट में आने शुरू हो गए हैं। कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम भी संक्रमित मिले हैं। फिलहाल वे होम क्वारंटाइन हैं। कार्ति ने सोमवार को ट्वीट कर स्वयं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरी अभी कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। मुझमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और चिकित्सा सलाह के अनुसार घर में ही क्वारंटीन में हूं। मेरा उन सभी से अनुरोध है जो भी हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, अपनी कोरोना जांच करवा लें और चिकित्सा प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। बता दें कि इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

PunjabKesari

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीएम येदियुरप्पा ने बताया कि वे बिल्कुल ठीक हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं। येदियुरप्पा के देश के दूसरे ऐसे सीएम हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उनसे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News