उपचुनावों में जीत के लिए कर्नाटक के नेताओं ने की मंदिरों में पूजा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 11:20 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतगणना से पहले राज्य के नेताओं ने रविवार को मंदिरों और मठों में पूजा कर जीत का आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा धर्मस्थल गए और भगवान मंजूनाथ का आशीर्वाद लिया। मंत्रोच्चारण के बीच येदियुरप्पा ने चुनावों में अपनी पार्टी (भाजपा) की जीत और अगले साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। 

विधानसभा में उनकी पार्टी को कम से कम छह सीटों की दरकार है। पूजा पूरा होने के बाद पुजारी ने उनके सिर पर पगड़ी बांधी। जद (एस) के 86 वर्षीय संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने भी शिरडी के साई बाबा मंदिर में पूजा की। उनके साथ पार्टी के विधान परिषद सदस्य टी ए श्रवण मौजूद रहे। कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के एस ईश्वरप्पा भी गडाग में वीरेश्वर पुण्याश्रम गए और विशेष पूजा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News