VIDEO: स्कूल में हिजाब पर फिर छिड़ा विवाद- टीचर व अभिभावकों के बीच हुई बहस छात्राओं को नहीं मिली एंट्री

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 12:39 PM (IST)

 कर्नाटक:  कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आज जहां कर्नाटक में 10वीं क्लास तक के स्कूल फिर स खुल गए है वहीं स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों को हिजाब उतारने के लिए कहा गया, जिसके बाद अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस हुई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। 
 

बता दें कि इससे पहले  जिला प्रशासन हाई कोर्ट ने उडुपी, दक्षिण कन्नड़ जिलों और बेंगलुरु के संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अप्रिय घटनाओं के बाद प्रदेश में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। आज मांड्या में रोटरी स्कूल के बाहर माता-पिता और एक शिक्षक के बीच बहस हुई क्योंकि उसने छात्राओं को परिसर में प्रवेश करने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया था। 

  
इस मामले में एक अभिभावक ने बताया कि छात्राओं को कक्षा में जाने की अनुमति देने के अनुरोध के बाद हिजाब उतार दिया जा सकता है पर वो (स्कूल प्रशासन) हिजाब के साथ अनुमति नहीं दे रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News