साक्षी महाराज का बड़ा बयान- पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 09:42 AM (IST)

उन्नावः कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद मामला अब कई राज्यों में पहुंच गया है वहीं इस केस को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई भी जारी है। इस बीच उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक कानून बनाया जाना चाहिए।  
 

 विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि हिजाब मुद्दे को विपक्ष ने चुनाव में उतारा। यह नियम (वर्दी के लिए) कर्नाटक में बना था, लोगों ने जवाब में यह (विवाद) किया। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि  मुझे लगता है, पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।
 

इसके साथ हगी उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 350 सीटें हासिल कर सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्नाव में बीजेपी सभी 6 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
 

  साक्षी महाराजने कहा कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News