कर्नाटक के डेप्युटी स्पीकर ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले सदन में हुई थी बदसलूकी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक के चिकमंगलूर में विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा ने आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक के पास उनका शव क्षत विक्षत हालत में प्राप्त हुआ। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर ने रेल गाड़ी के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

PunjabKesari

शव के पास से  सुसाइड नोट बरामद 
जानकारी के अनुसार जेडीएस नेता का शव देर रात दो बजे रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने  सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है।  सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसकी जानकारी मिल नही पाई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। 

PunjabKesari
 कांग्रेस नेताओं ने धर्मेगौड़ा की खींच दी थी कुर्सी
बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस के नेताओं ने धर्मेगौड़ा के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें कुर्सी से खींचकर उठा दिया था। इस घटना पर पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ये  हैरान करने वाली बात है कि डिप्टी चेयरमैन ने सुसाइड कर लिया है। वह एक शानदार इंसान थे, उनकी मौत राज्य के लिए बड़ा नुकसान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News