कपिल मिश्रा बोले- हिंसा पर आधारित है एंटी CAA आंदोलन, 16 दिसंबर से दिल्ली में मचा है बवाल

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर दिल्ली में उत्तर पूर्वी जिले में फैली हिंसा के सबसे ज्यादा आरोप लग रहे हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों पर बोलते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, “हमारे देश में यह कब तक होगा कि जिनके घरों में पेट्रोल बम मिल रहे हैं, ईंट पत्थर मिल रहे हैं, एसिड मिल रहे हैं, वीडियो आ रहे हैं, खुद हाथों में हथियार लिए हुए गवाह खड़े हैं कि इन्होंने मर्डर किया है। उनसे कोई कुछ नहीं कह रहा है। उनसे कोई यह नहीं कह रहा है कि ये आतंकवादी इनको गिरफ्तार कर लो।“
PunjabKesari
मित्रा ने कहा कि दिल्ली में 16 दिसंबर से हिंसा चल रही है। जामिया में गाड़ियां जलाई गईं, दिल्ली गेट में गाड़ियां जलाई गईं, तुर्कमान गेट में, जामा मस्दि में। सीमापुरी में एसीपी राजबीर जी को दिसंबर में पत्थरों से मारा गया। ये हिंसा तबस चल रही है। एंटी सीएए आंदोलन पूरा हिंसा पर आधारित है। अलीगढ़ में, मेरठ में, मुजफ्फरनगर में, झारखंड में कर्नाटक में सब जगह हिंसा चल रही है। दिसंबर से हिंसा चल रही है। उसके बारे में कोई कुछ नहीं कर रहा। पूरे एंटी सीएए आंदोलन को शांतिपूर्ण बताया जा रहा है।“

अपने ऊपर आरोप लगाने वालों के लिए कपिल मिश्रा ने कहा कि इस देश में कुछ नकली लिबरल, नकली सेक्युलर, नकली धर्म निरपेक्ष लोग ऐसे हो गए हैं, जो मरने वाले का भी धर्म देखते हैं और बोलने वाले का भी धर्म देखते हैं। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने देश के टुकड़े करने की बात कर दी, अफजल गुरु की बात कर दी, असम को देश से अलग करने की बात कर दी, आज भी जाफराबाद की दीवारों पर आजादी के नारे लिखे हुए हैं। पत्थर आ गए, गोलियां आ गईं, बम आ गए इस शहर के अंदर वो सब चल रही हैं। उनसे कोई सवाल नहीं कर रहा है। ये दोहरापन इस देश की जनता देख रही है।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News