जेकेएपी प्रमुख बुखारी ने चेनाब घाटी बिली परियोजना में गैर स्थानीय को नौकरी देने का विरोध किया

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 10:20 PM (IST)


जम्मू : जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को चिनाब घाटी की बिजली परियोजनाओं में गैर-स्थानीय लोगों को रोजगार देने का कड़ा विरोध किया और प्रदेश के रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के युवाओं के लिए नौकरी की सुरक्षा की मांग की।

 

बुखारी ने मामले में प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ।

 

उन्होंने यहां एक समारोह में कहा, "बिजली परियोजनाएं चलाने वाली कंपनियों के बारे में कुछ शिकायतें मिली हैं कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बाहर से गैर-स्थानीय मजदूरों और कुशल श्रमशक्ति को बुलाया है जबकि उनके पास किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों में पर्याप्त जनशक्ति है।"

 

उन्होंने कहा कि अगर कंपनियां स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित करती रहीं तो उनकी पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी।

 

उन्होंने कहा, "युवा जम्मू कश्मीर का भविष्य हैं और हम हर क्षेत्र को समान रूप से विकसित करने, सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार, गैर-विद्युतीकृत गांवों को बिजली, और हर गांव और दूरदराज के स्थानों में स्वच्छ पेयजल की प्रतिबद्धता के साथ उनके भविष्य की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

 

पूर्व मंत्री ने दावा किया कि नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता और कार्यकर्ता पारंपरिक राजनीतिक दलों में विश्वास खोने के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) में शामिल हो रहे हैं।

 

उन्होंने कहा, "हम लोगों को एकजुट रखने और नफरत, सांप्रदायिक विभाजन या क्षेत्रवाद की राजनीति का कड़ा विरोध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News