कन्हैयालाल हत्याकांड के चार आरोपियों को NIA कोर्ट में किया पेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 02:22 PM (IST)

जयपुर: उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड मामलेे के चार आरोपियों को आज यहां राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) कोटर् में पेश किया गया। एनआईए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस मामले के मुख्य आरोपी रियाज अख्तारी एवं गौस मोहम्मद तथा दो अन्य आरोपी मोहसिन एवं आसिफ को एनआईए कोर्ट में लेकर आई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया। इस घटना के विरोध में वकीलों में काफी आक्रोश नजर आया और कोर्ट परिसर में वकीलों ने नारेबाजी की और आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई।       

मुख्य आरोपी रियाज एवं गौस को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया। उल्लेखनीय है कि गत 28 जून को कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य सरकार ने विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन कर जांच शुरु की थी लेकिन बाद में आरोपियों के तार दूसरे देशों से भी जुड़े होने के कारण इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News