जस्टिन सन ने खाया 6.2 मिलियन डॉलर में खरीदा केला, बोले- यह बाकी केलों से बेहतर था

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क. क्रिप्टोकरेंसी के प्रमुख उद्यमी जस्टिन सन ने हाल ही में सोथबी नीलामी में एक दीवार पर डक्ट टेप से चिपका हुआ केला 6.2 मिलियन डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) में खरीदा था। इस अद्वितीय कला के टुकड़े को खरीदने के बाद उनका वादा था कि वे इस केले को खा लेंगे और शुक्रवार को उन्होंने अपना वादा निभाते हुए दुनिया के सबसे महंगे केले को खा लिया।

PunjabKesari

क्या है 'कॉमेडियन' आर्ट?

यह केला इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने "कॉमेडियन" के नाम से एक कंसेप्चुअल आर्ट के रूप में पेश किया था। नीलामी में बेहद महंगे मूल्य पर बिका। यह कला का एक असामान्य नमूना था, जिसमें एक साधारण केला दीवार पर डक्ट टेप से चिपका हुआ था। यह केला 2019 में पहली बार प्रस्तुत हुआ था और अब तीन साल बाद जस्टिन सन ने इसे खरीदा और खा लिया।

PunjabKesari

शाह आलम का भावुक रिएक्शन

शाह आलम न्यूयॉर्क में फल बेचने वाले बांग्लादेशी अप्रवासी हैं, जब उन्हें पता चला कि साधारण केला उसने केवल 35 सेंट (करीब 29 रुपये) में बेचा था। वह लाखों डॉलर में बिका तो वह हैरान हो गए। अपनी गरीबी का दुखड़ा सुनाते हुए आलम फूट-फूट कर रोने लगे। आलम के लिए यह घटना एक सदमे से कम नहीं थी, क्योंकि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका बेचा हुआ फल इतना महंगा बिकेगा।

केले का स्वाद और विचार

इस केले को खाते हुए जस्टिन सन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "यह केला बाकी सभी केलों से बेहतर था।" सन ने इसे सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कला के रूप में देखा। उन्होंने इसे एनएफटी (नॉन फंजिबल टोकन) और विकेंद्रीकृत ब्लॉकचेन तकनीक से जोड़ा, जो आजकल डिजिटल कला और बौद्धिक संपत्ति की दुनिया में काफी चर्चित हैं। उन्होंने कहा, "जैसे इंटरनेट पर बौद्धिक संपत्ति और विचार मौजूद होते हैं, ठीक वैसे ही यह कला भी डिजिटल दुनिया से जुड़ी है।"

केलों का मुफ्त वितरण

जस्टिन सन ने शाह आलम का धन्यवाद करते हुए एक और कदम उठाया। उन्होंने ट्वीट किया कि "मैं शाह आलम का शुक्रिया अदा करने के लिए न्यूयॉर्क के अपर ईस्ट साइड में उनके स्टैंड से 1,00,000 केले खरीदने का फैसला किया है।" ये केले अब फ्री में दुनिया भर में बांटे जाएंगे। सन ने यह कदम यह दिखाने के लिए उठाया कि उनका यह कदम सिर्फ कला का सम्मान करने के लिए नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News