23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं CJI बोबडे, न्यायमूर्ति रमन होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन भारत के अगले चीफ जस्टिस (CJI) होंगे। चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति रमन के नाम की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति रमन ने विज्ञान एवं कानून में स्नातक करने के बाद 10 फरवरी 1983 से वकालत पेशे की शुरुआत की। अपने वकालत पेशे के दौरान उन्होंने न केवल आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट बल्कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) तथा सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की।

 

27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद वह 13 मार्च से 20 मई 2013 तक उसी हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। बाद में उन्हें पदोन्नति देकर 2 सितंबर 2013 को दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। 17 फरवरी 2014 को वह शीर्ष अदालत में पदोन्नत किए गए। जस्टिस रमन 26 अगस्त 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। शीर्ष अदालत में CJI समेत न्यायाधीशों की अनुमोदति संख्या 34 है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 29 न्यायाधीश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News