5 राज्यों में चुनावों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों संग की बैठक

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्लीः पांच राज्यों में अगले वर्ष की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संगठनात्मक तैयारियों को लेकर पार्टी महासचिवों के साथ शुक्रवार को एक अहम बैठक की। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी महासचिवों बी एल संतोष, सी टी रवि, दुष्यंत गौतम, अरुण सिंह, डी पुरुदेश्वरी, दिलीप सैकिया , कैलाश विजयवर्गीय और तरुण चुग शामिल हुए। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई। 

इन पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
उल्लेखनीय है अगले वर्ष की शुरुआत में जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के अलावा गोवा और मणिपुर भी शामिल हैं। इनमें पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में भाजपा सत्ता में है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का सबसे ज्यादा ज़ोर है। यहां भाजपा ने 2017 में प्रचंड बहुमत हासिल किया था। यहां भाजपा के सामने सत्ता बचाये रखने की चुनौती है। ज़ाहिर है सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य के आगामी चुनाव नतीजे देश की राजनीति की दिशा तय करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News