जल्द कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन, मंदिर में प्रवेश के होंगे ये नियम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के चलते 18 मार्च से बंद ​हुई वैष्‍णो देवी की यात्रा के खुलने का लाखों करोड़ों भक्त इंजतार कर रहे हैं। अब इसी बीच खबर है कि वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस बार दर्शन की प्रक्रिया में भी बदलाव किए जाएंगे।

PunjabKesari

एक हिंदी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक भविष्य में वैष्णो देवी यात्रा आरंभ होगी तो सबसे पहले सीमित संख्या यानी 5 से 6 हजार श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन माता के दर्शन होंगे। श्राइन बोर्ड ने स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एसओपी लगभग तैयार हो कर ली है। जानिए माता के दर्शन करने के​ लिए क्या होंगे नियम:-

PunjabKesari

  • दर्शन के लिए जाने से पहले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।
  • साथ ही अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। 
  • श्राइन बोर्ड द्वारा डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी।
  • यात्रा आरंभ करने के पूर्व प्रत्येक श्रद्धालु के स्वास्थ्य का चेकअप होगा। 
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए यात्रियों को छोटे-छोटे समूहों में बांटा जाएगा।
  • मंदिर में पंडित सीधे भक्तों को टीका नहीं लगा पाएंगे। 
  • तीन साल से छोटे बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दर्शन के लिए नहीं आने की सलाह दी जाएगी।
     

PunjabKesari

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मंदिर में रंगाई-पुताई का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि शुरूआती कुछ दिनों तक केवल स्थानीय श्रद्धालुओं को ही मंदिर के अंदर जाने की इजाजत होगी। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने सभी कर्मचारियों की तैनाती एक बार फिर शुरू कर दी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है यात्रा जल्द शुरू हो सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News