जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा, भारत में अपना कोविड-19 टीका लाने को प्रतिबद्ध

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 10:08 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने सोमवार को कहा कि वह अपना एक खुराक वाला कोविड-19 टीका भारत में लाने को प्रतिबद्ध है। उसकी इस बारे में भारत सरकार के साथ बातचीत चल रही है। कंपनी ने भारत में अपने टीके के नैदानिक अध्ययन का आवेदन वापस ले लिया है, जिसके बाद उसका यह बयान आया है। सरकार ने विदेशों में मंजूर टीके के लिए भारत में इस तरह की किसी जरूरत को समाप्त कर दिया है। 

कंपनी ने ई-मेल से जारी बयान में कहा, ‘‘जॉनसन एंड जॉनसन भारत में अपना एक खुराक वाला कोविड-19 का टीका लाने को प्रतिबद्ध है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल में निर्देश दिया है कि भारत में कोविड-19 के टीके के नैदानिक अध्ययन की जरूरत नहीं है। ऐसे में जॉनसन एंड जॉनसन भारत में इस अध्ययन के आवेदन को वापस ले रही है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News