देश के कई हिस्सों में डाउन हुई JIO की सर्विस, यूजर्स बोले- नेटवर्क होने के बावजूद नहीं कर पा रहे हैं कॉल

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 09:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कुछ हिस्सों में रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन होता दिख रहा है। उपयोगकर्ताओं ने अपनी शिकायतों की रिपोर्ट करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और डाउनडेक्टर का सहारा लिया है। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि नेटवर्क होने के बावजूद वे कॉल नहीं कर पा रहे हैं। कंपनी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
PunjabKesari
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडेक्टर का कहना है कि जियो का नेटवर्क रात 8:06 बजे से बंद है। वेबसाइट के अनुसार, लगभग 66 प्रतिशत उपयोगकर्ता सिग्नल प्राप्त करने में असमर्थ थे। नेटवर्क की समस्या केवल मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए सामने आई है। कंपनी की ब्रॉडबैंड सेवा अप्रभावित रही। कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर उन मुद्दों के बारे में पोस्ट किया जिसका वे सामना कर रहे थे। एक यूजर ने कहा कि पूरा नेटवर्क मिलने के बावजूद वह कॉल नहीं कर पा रहा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News